TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पहली बार कृषि विभाग में अलग से भर्ती निकाली है। मंगलवार को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू करा दिया है। अभ्यर्थी 29 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 25 जनवरी तक जमा कर सकेंगे। यूपीपीएससी ने इस भर्ती के तहत अलग-अलग 564 पद की भर्ती निकाली है। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा, वहीं कुछ पदों में बिना साक्षात्कार लिए चयन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को पहले कृषि विभाग से ज्यादा अधियाचन नहीं मिलते थे। चुनिंदा पदों का विज्ञापन मिलने पर उसकी भर्ती पीसीएस के जरिये कराई जाती थी, लेकिन इस बार पदों की संख्या अधिक मिली है। इसके मद्देनजर राज्य कृषि सेवा का गठन कर अलग से भर्ती निकाली गई है।
साक्षात्कार के लिए सफल होंगे दोगुने अभ्यर्थी : सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 में मेंस के लिए पद के सापेक्ष 13 गुना अभ्यर्थी पास किए जाएंगे, जबकि साक्षात्कार के लिए पद के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थी सफल होंगे।
जारी किया प्रश्नपत्र का प्रारूप : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा में आने वाले पेपर का प्रारूप भी जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा 300 अंक की कराई जाएगी। इसके लिए एक पेपर में 120 प्रश्न होंगे। इसमें कृषि से जुड़े 80 व सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र दो घंटे में हल करना होगा, जबकि मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र आएंगे। पहला सामान्य हिंदी व निबंध का प्रश्नपत्र 100 यानी 50-50 अंक का रहेगा। इसकी परीक्षा दो घंटे चलेगी। इसी प्रकार द्वितीय प्रश्नपत्र वैकल्पिक विषयों का दो सौ अंक का आएगा। साक्षात्कार के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैैं। परीक्षा में माइनस मार्किंग व्यवस्था भी लागू है।
लिखित परीक्षा व साक्षात्कार से चयन वाले पद
1. जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, ग्रेड-1
2. प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2
सिर्फ लिखित परीक्षा से चयन वाले पद
1. वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य शाखा)
2. वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (वनस्पति शाखा)
3. वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (पौध संरक्षण शाखा)
4. वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (रसायन शाखा)
5. वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (विकास शाखा)