TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
मेलबर्न में खेला जा रहा सीरीज का दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की स्थिति मजबूत रही।दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 277 नाबाद है।
अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे स्टैंडिंग कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने एक शानदार शतक से वापसी करी और सबको चौकाया। दूसरे दिन के खेल में भारत ने 2 सेशन अपने नाम किए और 1 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर नाबाद है और रहाणे के साथ मिलकर 104 रन की नाबाद पऻर्टनेरशिप है। विहारी और पंत की बल्लेबाज़ी भी सहरानीय रही।
उल्लेखनीय है की एडिलेड टेस्ट मे भारतीय टीम इतिहास में दूसरी पारी में अपना सबसे कम स्कोर 36 पर ऑल आउट होकर भारतीय टीम और चयनकर्ता पर कई सवाल खड़े हो गए थे। पर आज भारतीय बल्लेबाजो की बहतरीन बल्लेबाज़ी ने सबके मुहॅ बंद करदिये।
मैच फैक्ट
अजिंक्य रहाणे ने आज मेलबर्न के मैदान पर पर अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया। इससे पहले भारत की तरफ से इस मैदान पर सिर्फ वीनू माकंद ने 2 टेस्ट शतक लगाए है।