Spread the love
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
पांढुरना (छिंदवाड़ा) पांढुर्णा से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम गोरलिखापा के पास संतरा एवम् मजदूरों से भरा 709 वाहन पलटा 15 मजदूर हुवे घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाड़ी चला रहा था गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें संतरा भरा हुआ था साथ ही संतरा तोड़ने गए 15 मजदूर भी गाड़ी में सवार थे गाड़ी पलटने से सभी मजदूरों को चोट आई है दो मजदूरों को गंभीर चोटें आई है सभी का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल पांढुर्णा में जारी है पुलिस मामले की जांच कर रही है