TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नईगढ़ी // कुमुद वर्मा : 8959955332
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
नईगढ़ी डी सी वितरण केंद्र में काफी उदासीन अधिकारी व कर्मचारी जनता की सेवा दे रहे है।इस वितरण केंद्र से वितरित होने वाले फीडर में किसानों,व्यापारिक उपभोक्ताओं व घरेलू उपभो्ताओं को जाम कर सरकार के तरफ से नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी लूट रहे है।
यहां का आलम यह है कि न तो कोई विधायक है,न किसान संसद है और न ही कोई क्षेत्रीय अधिकारी है।इस समय ग्राम नरैनी को तीनों फेस की सप्लाई ही बंद कर दिए है।
किसानों ने माननीय यंत्री जी से आवेदन दे कर और मौखिक रूप से भी अर्दस्त की कि हमारी सरकार खरीद ले जैसे ही रुपए मिल जायेगे शीघ्र दे दिया जाएगा फिर भी यंत्री महोदय ने किसी भी अन्नदाता की अक भी ना सुनी और11000 के एक फेस को कतावा दिए।
आज 15दिन से उक्त ग्राम में तीनों फेस विद्युत बाधित है।किसान इस समय अपने किसानी के कार्य में व्यस्त है।ग्रामीणजन द्वारा जानकारी मिली की हमारे गावं में 5साल पहले एक ठेकेदार के द्वारा बिजली के खंभे खोद कर लगा दिया गया है।