TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
छत्तरपुर। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिला मुख्यालय के निकट हमां में रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीटकर एक किराना दुकानदार की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद सातों आरोपितों को साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार भी कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हमां निवासी मिहीलाल पुत्र बोरा अहिरवार अपने घर में किराना की दुकान चलाता है। शनिवार की शाम करीब चार बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी रंजिश के चलते दो नामजद सहित सात आरोपित उसकी दुकान और घर में घुसे और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मरणासन्न् हालत में छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार को घायल दुकानदार ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री के अनुसार एकराय होकर किराना दुकानदार की हत्या में शामिल मुकेश, राहुल अहिरवार सहित सभी आरोपितो को साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है।