TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक अमित सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम गेरवानी बस स्टैण्ड में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बैग में रखकर बिक्री के लिये ग्राहक तलाश करते हुए बस का इंतजार कर रहे हैं ।
इसे भी पढ़ें :- भूमाफिया ने एसडीएम कार्यालय में पटवारी के साथ मारपीट की, पुलिस को चकमा दे आरोपी फरार
सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ गेरवानी बस स्टैण्ड के पास पहुंचे । जहां संदेही *बल्लभ चौहान पिता स्व0 द्रिप साय चौहान उम्र 54 वर्ष सा0 डीपापारा बेंगची थाना बरमकेला जिला रायगढ (छ0ग0)* एवं *राजेश चौहान पिता करमू चौहान उम्र 37 वर्ष सा0 घुचापाली थाना बरमकेला जिला रायगढ* को एक बैग के साथ पकडे ।
इसे भी पढ़ें :- BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से छूटे, भाजपा कार्यालय में हुई फायरिंग
बैग के अंदर मिले 02 पैकेट में 480 ग्राम एवं 420 ग्राम मादक पदार्थ गांजा *कुल 900 ग्राम किमती 1800 रूपये* को जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में अप.क्र. 116/19 धारा 20(B) NDPS ACT की कार्यवाही की गई है ।